destop 👈instagram

 नमस्कार दोस्तों मेरा नया ब्लॉग


           आज हम बात करेंगे कि पॉलिटेक्निक क्या है

  पॉलिटेक्निक एक डिप्लोमा कोर्स है जिसे 10वीं या 12वीं कक्षा में  कर सकता है,  इसमें मुख्य विषय विज्ञान, गणित, अंग्रेजी होते हैं,  इसमें वही बच्चे प्रवेश ले जो इन सभी विषयों में रुचि रखता है  इसमे प्रवेश लेने के लिए कक्षा 10 में कम से कम 40% अंक होना जरूरी है, इसमें प्रवेश लेने के लिए जनवरी या मार्च तक ऑनलाइन फॉर्म आते हैं,  उन्हें भरना पढ़ता है, फिर आपको एक पेपर देना होगा अगर आप पास कर देंगे तो आप के पास ऑनलाइन रिजल्ट आएगा, रिजल्ट एक बार आएगा अगर आप का नाम मैरिट लिस्ट में आ गया तो आप collage के लिए आवेदन कर सकते हैं

अब आप सोचेंगे कि मैरिट लिस्ट क्या है तो
हम बताते हैं कि ये लिस्ट हर राज्य के ऊपर निर्भर है, वो मैरिट कितने पर लाएगी जैसे एमपी में 2800 सीट है, सरकारी कॉलेज की तो जितने फॉर्म भरेंगे और जितने पास होंगे, हिसाब से लिस्ट आएगी वह और फिर आपका चयन होता है, इसमें दिक्कत वाली बात कोई नहीं है, अगर किसी का नाम सूची में नहीं आया तो वह प्राइवेट कॉलेज के लिए आवेदन कर सकता है, वह अब आपके दिमाग में एक सवाल आ रहा होगा कि पॉलिटेक्निक 10 या 12 में से कौन से बाद करे तो रिपोर्ट के अनुसर अगर आप 10 के  बाद करते हैं तो जयदाअच्छा रहेगा आप  12 वी करने के लिए आपका 2 साल का समय खराब हो जाएगा और वह पॉलिटेक्निक में एंटर करें मान्याता प्राप्त है  जिससे इसे करने का फ़ायदा है और अभी इस्का कंपर्डेसन भी कम है इसलिए इसे करना अच्छी पसंद है आगे आपकी इच्छा




मुझे उम्मीद है कि मेरी जानकरी आपको पसंद आएगी तो FIR इसे शेयर करो और फॉलो करो

धन्यवाद मेरा ब्लॉग पढ़ें।

INSTA =            student_harsh476

YOUTUBE =     unitechgyan

EMAIL =            kharisingh98@gmail.com

     www.unitechgyan.blogspot.com

Comments

Popular posts from this blog

Affiliate Marketing kya he ||

ONLINE PAISA KAMANE KE TARIKE