Mohammed Siraj बने दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज
hello friends आज हम Mohammed Siraj के बारे मे जानेंगे |
Mohammed Siraj बने दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज
मोहम्मद सिराज ने आईसीसी वनडे रैंकिंग में बड़ी छलांग लगाई है. सिराज 8 पायदान की छलांग लगाकर आईसीसी वनडे रैंकिंग में सीधे नंबर 1 पर पहुंच गए हैं. दिलचस्प बात ये है कि सिराज एशिया कप फाइनल से पहले 9वें स्थान पर थे लेकिन श्रीलंका के खिलाफ फाइनल में उनके द्वारा लिए गए 6 विकेट ने उन्हें इतनी बड़ी छलांग लगाने में मदद की.
सिराज ने ऑस्ट्रेलिया के जोश हेज़लवुड को पछाड़ा है जो दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं और उनके 678 रेटिंग अंक हैं। दूसरी ओर सिराज के 694 अंक हैं. हालांकि, कुलदीप यादव 3 स्थान नीचे खिसक गए और अब वो नंबर 9 पर हैं.
अगर आपको भी ऑनलीनए पैसे कमाने है तो नीचे दी गई link पर क्लिक करे
instagram ID student_harsh476
Thanks watching my blog.
Comments
Post a Comment